राष्ट्रीय

उत्तराखंड की एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में सादिक मूसा के राइट हैंड को लाखों रुपए कैस के साथ दबोचा……. जांच में कई तथ्यों का हुआ खुलासा…… आरोपी ने हल्द्वानी में किया था यह बड़ा काम…. देखें वीडियो

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। और नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है

अभियुक्त द्वारा परीक्षा से पहले अन्य अभियुक्त के साथ हल्द्वानी में आकर रुकना और पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई है।

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अभियुक्त संपन्न राव से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए है।

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख भी उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए गए है।

विदित रहे कि उत्तराखंड एसटीएफ की यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है एसटीएफ अब तक कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किया जा चुका है, साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया, दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है।

To Top