उत्तराखण्ड

लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लालकुआं नगर में सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट शोपीस बनकर रह गई है, कार्य दाई संस्था के कर्मचारियों ने जब एक माहपूर्व शहर की उक्त स्ट्रीट लाइट को जलाया तो लगने लगा कि अब रात्रि में लाल कुआं जगमग हो जाएगा, सबसे पहले दिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक उक्त स्ट्रीट लाइट जलाई गई, उसके बाद धीरे-धीरे उसका समय कम होता चला गया, वर्तमान में उक्त स्ट्रीट लाइट शाम को 7 बजे से देर शाम ठीक 9 बजे स्ट्रीट लाइट बंद करके शहर को अंधकार में झोंक दिया जा रहा है, शुरुआत में लगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बीच सड़क में लगाई गई इस स्ट्रीट लाइट से पूरा शहर रात्रि में जगमग हो जाएगा परंतु धीरे-धीरे शहर वासियों के सपने सपने ही रह गए, कार्यदायी संस्था द्वारा मात्र दो घंटे के लिए स्ट्रीट लाइट वर्तमान में जलाई जा रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बन रही है।

To Top