उत्तराखण्ड

बिना पढ़ाई परीक्षा कराने पर छात्रों ने फूंका कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला, छात्रों में भारी आक्रोश….. देखें वीडियो

लालकुआं। लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के छात्रों ने कुमाऊं विश्व विद्यालय पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले सेमेस्टर की परिक्षाएं मई व जून तक संचालित हुईं है, और अभी तक परिक्षा का रिजल्ट भी अच्छे से नही आया है, पिछली परिक्षाओं की काॅपियां तक अभी पूरी तरह से जांची नही गयी हैं, और यूनिवर्सिटी नये सेमेस्टर की परिक्षाएं करवाने जा रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल किया कि छात्रों की जब पढ़ाई ही नही हुई है तो छात्र परिक्षा कैसे देगें? छात्रों ने कहा कि वर्तमान मे महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है। कोई भी कक्षा संचालित नही हुई है और ना ही कोई प्रेक्टिकल हुआ तथा ना ही कोई असाइनमेंट का कार्य करवाया है, अब ऐसे मे छात्र क्या करें? छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया व प्राचार्य को कुमाऊं विश्वविद्यालय को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें छात्रों ने मांग पूरी ना होने पर जल्द आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान धीरज कुमार, विकास सक्सेना, सविता, रितेश प्रजापति, विजय सामंत, नेहा, शंकर, मनीषा, खजान चन्द्र आर्या, उमा सरकार, श्रुति, मेघा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

फोटो परिचय:- कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करने के दौरान महाविद्यालय में पुतले के साथ धरना देते छात्र छात्राएं

To Top