उत्तराखण्ड

लालकुआं में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में नोंकुचियाताल, बेतालघाट, पतलोट, धानाचुली, मोतीनगर, रामगढ़, धौलाखेड़ा और लालकुआं के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी


राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जहां वाद विवाद प्रतियोगिता में ‘पक्ष’ में राजकीय इंटर कॉलेज 9 नोंकुचियाताल के छात्र सूरज पलडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नेहा जोशी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट द्वितीय और पंकज परगाई अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विपक्ष में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट के छात्र मणिशंकर ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज धानाचुली के छात्र दीपांशु पंत द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं की छात्रा चंद्रा पटवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के छात्र किशन प्रसाद प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ की प्राची नेगी द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट की छात्रा ज्योति भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़ के छात्र सूरज नेगी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की छात्रा दीपांजलि आर्य द्वितीय, और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट की छात्रा तेजस्विता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजई प्रतिभागियों को उरेडा द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

To Top