देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देने के बावजूद अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां हरिद्वार के लक्सर में आज शाम सनसनीखेज मामला सामने आया है।
देर शाम बदमाशों ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही को गोली मार दी। लक्सर के मेन बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घायल सिपाही को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे जिन बदमाशों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। इन बदमाशों पर तीन दिन पूर्व लक्सर के एक कारोबारी के घर डकैती के प्रयास का आरोप है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पता चला है कि बाइक में सवार होकर दो बदमाश आए थे जिन्होंने सिपाही पर फायरिंग की। वहीं बाजार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है ताकि कोई पैनिक ना हो और माहौल को खराब होने से बचाया जा सके। दिवाली के मौके पर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है और ऐसे में पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षित माहौल देने का प्रयास शुरू कर दिया है।