नशे के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 12 लाख रूपये की अवैध शराब बरामदघटना का संक्षिप्त विवरण – दिनाँक 21.04.2022 को उपनरीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह बिष्ट मय हमराही कानि0 अर्जुन सिंह , HG किशन भट्ट व चालक कानि0 स्वरूप सिहं के द्वारा नैनीताल तिराहे पर वाहन चैंकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक अशोक लीलेन्ड रजिस्ट्रेशन संख्या UK 07 CB 3861 बाजपुर रोड की तरफ से आता दिखायी दिया । जो नैनीताल मार्ग की तरफ जैसे ही मुड़ा, तो शक होने पर द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में शराब पायी गई वाहन व शराब से सम्बन्धित दस्तावेजो का निरीक्षण करने पर वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज सही पाये गये परन्तु शराब के बिल में वाहन संख्या UK 07 TB 3868 तथा जिला आबकारी जिला नैनीताल द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति में जारी तिथि 12 अप्रैल वर्ष 2022 तथा लागू तिथि 28 अप्रैल 2022 में तिथि के इकाई स्थान में ओवरराईटिंग पायी गयी चूंकि शराब के बिल पर परिवहन हेतु अंकित वाहन संख्या UK 07 TB 3868 के बजाय उक्त शराब को वाहन संख्या UK 07 CB 3861 द्वारा परिवहन किया जाना आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के फलस्वरूप दोनो व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा उपरोक्त से अवगत कराते हुऐ नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना कालाढूंगी पर मुकदमा अपराध संख्या 64/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
कुल छोटी बडी 29 पोटियो में इम्पोर्टेड विदेशी शराब की निम्नलिखित ब्रांड की कुल 363 बोतल क्रमशः (1) Aberlour 12 YO Double Cask 700 ML – 3 बोतल,(2) Absolut Lime 750 ML -12 बोतल, (3) Ballantine’s Finest Blended Scotch Whisky 750 ML -12 बोतल, (4) Beefeater London Dry Gin 750 ML 12 बोतल, (5) Chivas Regal Aged 12 YO Blended Scotch Whisky 750 ML 12 बोतल, (6) Jameson Irish Whisky 750 ML 12 बोतल, (7) Royal Salute Whisky 21 YO Blended 750 ML – 3 बोतल, (8) Johnnie Walker Black Label Blended 750 ML 12 बोतल, (9) Johnnie Walker Red Lable Blended Scoth Whisky 750 ML – 12 बोतल, (10) J&B Rare 750 ML 12 बोतल, (11) Ciroc 750 ML – 12 बोतल, (12) Baileys 750 ML – 12 बोतल, (13) Talisker 10YO 750 ML -12 बोतल, (14) Monkey Shoulder Whisky 700 ML – 6 बोतल, (15) Hendricks Gin 700 ML 6 बोतल, (16) Jack Deniel’s Tennesse Whisky 750 ML 12 बोतल, ( 17) Roku Gin 700 ML 3 बोतल, (18) Jagermeister Liquer 750 ML 12 बोतल, (19 )Suntory Whisky Toki 700 ML 3 बोतल, (20) Laphroaig Select 750 ML 3 बोतल, (21) Jura 10 YO Single Malt 700 ML 3 बोतल, (22) Amadeo I Brandy 1 1000 ML 6 बोतल, (23) Campo Viejo Rioja Viura Tempranillo 750 ML 12 बोतल, (24) Campo Viejo Rioja Tempranillo 750 ML 12 बोतल, (25) Jacob’s Creek Chardonna 750 ML 12 बोतल, (26) Jacob’s Creek Shiraz Cabernet 750 ML 12 बोतल, (27) Black Tower Riesling 750 12 बोतल, (28) Black Tower Dornfelder Pinot Noir 750 ML 12 बोतल, (29) Roche Mazet Chardonnay Brut 6X750 ML -3 बोतल, (30) Singha Lager Beer Bottle 24X330 ML – 96 बोतल बरामद हुई है ।
उक्त विदेशी शराब की कीमल लगभग 120000/- रूयये ( 12 लाख रूपये ) है ।
अभियुक्त गणः-
1 -अंकित कुमार पुत्र मांगेराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आनेकी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2- करन थापा पुत्र राजेन्द्र थापा उम्र 19 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी के पास, निरंगजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
गिरफ्तारी टीमः-
1- श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी
2- उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
3- कानि0 अर्जुन सिंह
4- कानि0 स्वरूप सिहं
5- होमगार्ड किशन भट्ट
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल