उत्तराखण्ड

लालकुआं के वरिष्ठ व्यवसायी के पुत्र का आकस्मिक निधन होने से परिवार में मचा कोहराम…………….. मृतक सेंचुरी मिल में था कार्यरत……………..

लालकुआं। यहां वार्ड नंबर 1 निवासी नगर के व्यवसाई के युवा पुत्र का आकस्मिक निधन होने से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, वही परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 1 निवासी नगर के वरिष्ठ व्यवसायी हर प्रसाद का युवा पुत्र वीरेंद्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हुई, तेज बुखार के बाद अचानक युवक बेहोश हो गया, जिसे आज प्रातः 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 24 वर्षीय वीरेंद्र सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी श्रमिक के रूप में कार्यरत था, उसके दो भाई और तीन बहने हैं। वीरेंद्र की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वीरेंद्र की मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, सरदार गुरदीप सिंह, धन सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, रवि शंकर तिवारी, दीवान सिंह बिष्ट और हेमंत नरूला सहित तमाम गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, वीरेंद्र का प्रातः अंतिम संस्कार किया जाएगा।

To Top