लालकुआं। क्षेत्र में उल्टी दस्त एवं वायरल ज्वर के अत्यधिक मामले आने के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी एवं जिला प्रशासन से की गई वार्ता के बाद डायरिया प्रभावित क्षेत्र लालकुआँ वार्ड नं0 4 एवं 5 में प्रभारी चिकित्साधिकारी मोटाहल्दू डॉ हरीश चन्द्र पाण्डे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर व घर-घर सेर्वे कार्य हेतु टीम गठन कर प्रभावित क्षेत्र में भेजी। शिविर में डॉ० लव पाण्डे, स्टाफ नर्स प्रियंका पोखरिया एवं फार्मासिस्ट (इन्टर्न) श्री अभिषेक एवं श्री कुनाल उपस्थित थे। शिविर में स्थानीय लोगों ओ०आर०एस० एवं औषधि का वितरण भी गया, इसके अतिरिक्त जिला मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा डेंगू एवं मलेरिया हेतु क्षेत्र में जन जागरूक्ता अभियान एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई व स्थानीय लोगों को डायरिया एवं जलजनित रोगों से बचाव की जानकारी प्रदान की। घर-घर सर्वे टीम में क्षेत्रीय आशा फैसिलेटर एवं क्षेत्र के समस्त वार्डो में कार्यरत आशा कार्यकर्तीयों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण सर्वे कार्य सम्पादित किया गया। शिविर में 80 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें से 25 व्यक्तियों में डायरिया के लक्षण पाये गये । घर-घर सर्वे टीम ने 05 वार्डो में 80 घरों का सर्वे कार्य पूर्ण किया जिसमें से 13 घरों में डायरिया से 25 व्यक्तियों की डायरिया पीडित होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 8 व्यक्तियों का विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त के अतिरिक्त क्षेत्र में जिला आई०डी०एस०पी० नैनीताल टीम द्वारा 17 जगह से पानी के नमूने भी प्राप्त किये गये हैं। इधर लालकुआं तहसील के राजस्व अधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह के साथ मिलकर उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता दीपचंद्र बेलवाल, कनिष्ठ अभियंता ललित एठानी द्वारा नगर के तमाम वार्डों में जाकर पेयजल की जांच की, साथ ही दोपहर बाद नगर पंचायत लालकुआं द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया जो कि नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों की सफाई से लेकर क्षेत्र में साफ सफाई की गई, इधर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उनकी सीएमओ नैनीताल समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता हुई है जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह लालकुआं क्षेत्र की स्थिति सामान्य होने तक लगातार विभिन्न वार्डों में जाकर जांच आदि करते रहेंगे। तथा जिला मलेरिया अधिकारी स्वयं लालकुआं में रोजाना मौजूद रहते हुए क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करवाएंगे।