उत्तराखण्ड

सुप्रीम कोर्ट ने इस स्टोन क्रेशर को लेकर दिया महत्वपूर्ण आदेश….. जिला प्रशासन जुटा अमलीजामा पहनाने में……..

लालकुआं। एनजीटी के आदेश पर सील मोतीनगर स्थित हिमालया स्टोन इंडस्ट्रीज एवं हिमालया ग्रिड्स की तहसीलदार, खनन विभाग और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सीन खोली जिसके बाद उक्त क्रेशर सुचारू रूप से पुनः शुरु हो गया।


बुधवार की दोपहर तहसीलदार सचिन कुमार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों एवं खनन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मोती नगर जाकर पिछले दो माह से एनजीटी के आदेश पर सील किए गए हिमालय स्टोन इंडस्ट्रीज एवं हिमालया ग्रीट्स की सील खोल दी। सील खोलने वालों में तहसीलदार सचिन कुमार, अनुश्रवण सहायक योगेश रावत, सर्वेक्षक ऐश्वर्य शाह, राजस्व उप निरीक्षक मनोज रावत सहित तीनों विभागों के कई कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….
z


उक्त दोनों कंपनियों के विधिवत प्रारंभ हो जाने के बाद ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा एनजीटी में शिकायत किए जाने के बाद क्रेशर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था जिससे स्थानीय लोग, क्रेशर से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा था जिसके बाद क्रेशर स्वामी भूमेंश अग्रवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कोर्ट के आदेश पर स्टोन क्रेशर शुरू हुआ है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। समाजसेवी हेम दुर्गापाल ने कहा कि क्रेशर बंद होने से इससे जुड़े व्यापारी और कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था साथ ही स्थानीय लोगों का रोजगार भी समाप्त हो रहा था। उन्होंने क्रेशर के पुनः संचालित होने पर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
फोटो परिचय- हिमालय स्टोन इंडस्ट्रीज की सील खोलते अधिकारीगण

To Top