लालकुआं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी, और मामला यहीं नहीं रुका, इसके बाद मंडल महामंत्री ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी, और बकायदा अपना चिकित्सकीय प्रमाण पत्र भी पुलिस को भी सौंपा।
बिंदुखत्ता मंडल के कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर को शहीद स्मारक स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चला रहे थे, इसी बीच फोटो खिंचवाने को लेकर मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी और मंडल महामंत्री मनोज बसनायत के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते यह नोकझोंक मारपीट में बदल गई, मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल दोनों को अलग किया, उसके बाद मंडल महामंत्री मनोज बसनायत ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तथा हल्द्वानी चिकित्सालय में पहुंचकर अपना मेडिकल कराया जो देर शाम कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। मंडल महामंत्री का कहना है कि मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी लंबे समय से उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है, कार्यक्रमों की सूचना भी नहीं देते है तथा बार-बार अभद्रता पर उतर आते है, वही मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि मंडल महामंत्री मनोज बसनायत पिछले 2 वर्षों से पूरी तरह निष्क्रिय हैं, तथा पूर्व में पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके है, अब मंडल के चुनाव नजदीक है तो पुनः अपनी सक्रियता बनाने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे है। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि मनोज बसनायत द्वारा दीपक जोशी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है, जिसपर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इधर मंडल महामंत्री मनोज बसनायत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शिकायती पत्र भेजकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की जोरदार मांग की है, जिसमें मंडल के दर्जनभर पदाधिकारियों ने भी अपने हस्ताक्षर किए हैं। कुल मिलाकर उक्त मामला पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
स्वच्छता कार्यक्रम स्थल बना भाजपाइयों का जंग का अखाड़ा, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष और महामंत्री में हुई मारपीट….. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर
By
Posted on