उत्तराखण्ड

रॉयल्टी कम करने एवं भाड़ा बढ़ाने को लेकर चल रहे खनन व्यवसायियों के आंदोलन के बीच जिलाधिकारी और क्रेशर एसोसिएशन से हुई वार्ता, जाने कहां तक बड़ी बात…

रॉयल्टी कम करने एवं भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत खनन व्यवसायियों ने गत दिवस हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए गौला नदी खनन की रॉयल्टी कम करने की गुहार लगाई, मुख्यमंत्री से वार्ता के 24 घंटे बाद तक कोई कार्रवाई न होने के बाद आज क्षेत्र के खनन व्यवसाई विधायक नवीन दुम्का के आवास में पहुंचे और उनसे गौला खनन रॉयल्टी कम कराने के लिए मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने तथा स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर भाड़ा बढ़ाने की मांग की गई तो विधायक ने दूरभाष पर जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए अभिलंब हस्तक्षेप कर शासन को अपने स्तर से पत्र भेजने तथा स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर मामले को सुलझाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने शासन को रॉयल्टी कम करने से संबंधित पत्र भेज दिया है। तथा स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से गत रात्रि वार्ता कर अविलंब मामला मामला सुलझाने को कहा है। विधायक ने खनन व्यवसायियों को विश्वास दिलाया कि जहां स्टोन क्रेशर एसोसिएशन से भाड़े से संबंधित मामले का निस्तारण हो जाएगा, वही शासन से भी रॉयल्टी कम हो जाएगी। विदित रहे कि खनन व्यवसायियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने भी अपनी बिक्री बंद करते हुए हड़ताल कर दी है। जिसके चलते जहां लोग रेता बजरी के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक से भेंट करने वालों में खनन व्यवसाई जीवन कबडवाल, वीरेंद्र दानू, हरीश बिरखानी, लवली गिल, हरीश सुयाल, संजय कार्की, देवेंद्र बिष्ट, शिब्बन सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।

To Top