लालकुआं। कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत हल्द्वानी विकासखंड के 60 कृषको के दल ने आईवीआरआई बरेली का भ्रमण किया। जहां पर कृषको द्वारा पशु अनुसंधान केन्द्र, पशु उपचार केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र बरेली के साथ ही उन्नतशील पशुओं के द्वारा अधिक दुग्ध उत्पादन कैसे प्राप्त करें विषय पर केंद्र के प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कृषको का भ्रमण कार्यक्रम कृषि विभाग की आत्मा परियोजना द्वारा किया गया। जिसमे गौलापार के विभिन्न महिला समूह की महिलाओं द्वारा एवं बरेली रोड के कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान विपिन जोशी, प्रधान रमेश जोशी, दलीप गड़िया, देवभूमि संस्था के प्रकाश बिष्ट, रवि नोटियाल, अनिल पांडे सहित 60 कृषको ने प्रतिभाग किया।
60 कृषकों के दल ने आईवीआरआई बरेली जाकर किया यह काम… पढ़े खबर
By
Posted on