हल्द्वानी। क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के साथ-साथ बलात्कार के मामले भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं, यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गौलापार निवासी 11वीं की छात्रा छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी की मां का आरोप है कि अल्मोड़ा निवासी युवक उनकी बेटी को हल्द्वानी के एक होटल में ले गया और जबरन शारीरिक शोषण किया।
गौलापार क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बृहस्पतिवार को काठगोदाम थाने में तहरीर दी। कहा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा है। दिसंबर 2024 में उनकी बेटी की मुलाकात अल्मोड़ा के ललित जोशी से हुई। दोस्ती गहरी होने पर ललित ने बेटी को मिलने के लिए बीती फरवरी में हल्द्वानी बुलाया। इसके बाद उसे रोडवेज बस अड्डे के पास एक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया।
महिला के अनुसार बीते दिनों आरोपी दोबारा हल्द्वानी आया और बेटी को फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। यह बात बेटी ने अब उन्हें बताई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
