लालकुआं। रेलवे स्टेशन में संदिग्ध परिस्थितियों में भटक रहे किशोर को जीआरपी ने परिजनों का पता नहीं चल पाने के चलते चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया, बालक के अनुसार वह एटा के समीपवर्ती क्षेत्र शोरों जी का रहने वाला है।
लालकुआं रेलवे स्टेशन में भटक रहे उत्तर प्रदेश के शोरों क्षेत्र के ग्राम गंगागढ़ निवासी लगभग 12 वर्षीय किशोर पर
जीआरपी लालकुआं चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस कांस्टेबल राजेश मेहरा और गणेश पांडे ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उक्त बच्चा भटक कर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंच गया है, परिजनों से संपर्क नहीं होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई,
महिला कल्याण विभाग हल्द्वानी से पहुंचे कुलदीप और ललित उक्त किशोर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा ने बच्चे की चिकित्सकीय जांच की, तथा उससे बातचीत के दौरान कहा कि शोरों जी उत्तर प्रदेश से इतनी दूर उत्तराखंड आने में बेटा डर नहीं लगा, तो इस पर तपाक से किशोर ने जवाब दिया “मोदी राज है डर काहे का।
बच्चे की वॉकपटुता देखकर सभी दंग रह गए, इस अवसर पर बाल कल्याण समिति (चाइल्ड हेल्पलाइन) से आये लोगों ने बताया कि उक्त भटके बच्चे को वह अपने साथ रख कर उसके घर का पता लगाकर परिजनों के सुपुर्द उक्त बच्चे को किया जाएगा।





