उत्तराखण्ड

चोरों ने लालकुआं बाजार में दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप नगदी सहित हजारों का सामान किया चोरी……

लालकुआं। बीती रात अज्ञात चोरों ने यहां स्थित आधार सेवा केंद्र से लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन और 12 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली।
यहां बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित हाईवे किनारे वैष्णो आधार सेवा केंद्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान स्वामी विशेष कुमार सिंह जब सुबह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान से लैपटॉप गायब पाया। जिसके बाद उन्होंने काउंटर चेक किया तो उसमें 12 हजार रुपए की रखी नकदी भी गायब थी, साथ ही बायोमेट्रिक मशीन भी दिखाई नहीं दी। उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं दुकान स्वामी विशेष कुमार सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। इधर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया है और जांच की जा रही है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

To Top