उत्तराखण्ड

दिल्ली से घूमने आए पर्यटक की कार को मौज मस्ती के लिए पार्किंग चौकीदार 55 किलोमीटर दूर ले गया और गाड़ी का हो गया एक्सीडेंट…. पढ़ें क्या हुआ इसके बाद…

वाहन पार्किंग के चौकीदार द्वारा पर्यटक के वाहन को मौज मस्ती के लिए घुमाना पड़ा भारी वाहन में हुई टूट-फूट से हुआ घटनाक्रम का खुलासा*
नैनीताल पुलिस के हस्तक्षेप से मिला पर्यटकों को न्याय


दिल्ली तिलक नगर से पर्यटक साहिल थापर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने के लिए आए थे। चूंकि नैनीताल शहर में सभी पार्किंग स्थल फुल होने की स्थिति में उनके द्वारा हल्द्वानी-नैनीताल रोड स्थित जिला कारागार के पास मून होटल द्वारा संचालित प्राइवेट पार्किंग में अपनी गाड़ी संख्या HR 10 W 7371 (Eco sport) को पार्क किया गया। पार्किंग के चौकीदार राकेश कुमार पुत्र श्री पानीराम, नि0- पोस्ट बनोली अल्मोड़ा द्वारा पर्यटक वाहन स्वामी से यह कहकर वाहन की चाबी ले ली गई कि अन्य गाड़ियों को पार्क/बाहर निकालने के लिए उन्हें उनकी गाड़ी को आगे पीछे या दाएं-बाएं करना होगा जिसके लिए वह गाड़ी की चाबी उनके पास छोड़कर चले जाए। वाहन स्वामी द्वारा चौकीदार की बातों पर विश्वास करके अपने वाहन की चाबी उनके पास छोड़ कर नैनीताल भ्रमण पर चले गए। आज प्रातः जब वाहन स्वामी अपने गंतव्य को जाने के लिए उपरोक्त पार्किंग स्थल पहुंचे तो उनकी गाड़ी चारों-ओर से क्षतिग्रस्त हो रखी थी जिसमें उनकी गाड़ी की बैक लाइट एवं गाड़ी की ऑटोमेटिक चाबी टूटी हुई मिली साथ ही गाड़ी का सेंसर खराब होने से वह है स्टार्ट भी नहीं हो रही थी लिहाजा उन्होंने इसकी शिकायत हेतु पुलिस आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर तत्काल थाना तल्लीताल से चीता मोबाइल कर्मी शिवराज राणा मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी का जायजा लिया गया एवं पार्किंग के चौकीदार राकेश कुमार से सख्ताई से पूछताछ की गई जिस दौरान पार्किंग चौकीदारों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने सहकर्मी आलोक कुमार पुत्र श्री संतोष कुमार निवासी कांठबांस तल्लीताल नैनीताल को लेकर वाहन स्वामी की गाड़ी को लगभग 50-55 किलोमीटर घुमाया/ट्रायल किया गया। जिस दौरान गाड़ी में फुल ऑटोमेटिक कंट्रोल फीचर के कारण उनसे गाड़ी अनियंत्रित होकर उसकी बैक लाइट एवं चाबी टूट गई तथा सेंसर भी खराब हो गया जिससे गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पा रही थी तो उनके द्वारा गाड़ी को धक्का मारकर जैसे तैसे पार्किंग में खड़ा किया गया है। संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी से अवगत होकर तल्लीताल थाने में तैनात पुलिसकर्मी शिवराज राणा द्वारा बजून मल्लीताल से गाड़ी मकैनिक को बुलवाकर उक्त गाड़ी को चालू स्थिति में करवाकर उसे हल्द्वानी शोरूम भी भिजवाया गया साथ ही वाहन में आई टूट-फूट को सही करवाकर पार्किंग चौकीदारों से उसके बिल का भुगतान भी करवाया गया। जिसके पश्चात दोनों पार्किंग चौकीदारों को थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा उनके द्वारा पर्यटक के साथ किए गए लापरवाही एवं गलत बर्ताव के लिए उनका पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई भी की गई साथ ही उनसे माफियानामा लेकर भविष्य में उपरोक्त पुनरावृत्ति ना दोहराए जाने की हिदायत दी गई। नैनीताल पुलिस द्वारा पर्यटकों के साथ घटित घटना क्रम का त्वरित निस्तारण किए जाने पर पर्यटकों द्वारा चीता मोबाइल कर्मी सहित समस्त नैनीताल पुलिस उत्तराखंड का आभार व्यक्त किया गया।
मीडिया सेल जनपद नैनीताल

To Top