उत्तराखण्ड

नगर पंचायत और राजस्व विभाग ने यहां छापेमारी कर पकड़ी घटतौली, मचा हड़कंप….. देखें वीडियो

लालकुआं। राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत द्वारा नगर के स्थानीय हाटबाजार में चलाए गए पॉलिथीन के खिलाफ अभियान के दौरान बाजार में दुकान लगाने वाले फड़ व्यवसायियों द्वारा घटतोली करने का मामला विभागीय टीम ने पकड़ लिया, जिसके बाद कई दुकानदारों के चालान किए गए, जबकि कई के लोहे के बांट में अनियमितता पाए जाने पर सभी दुकानदारों को भविष्य में घटतोली करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देने के साथ ही सख्त हिदायत दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने यहां स्थित साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया, छापेमारी के दौरान उक्त टीम के सदस्यों ने देखा कि कुछ फड़ व्यवसाई ग्राहकों को सब्जी एवं फल आदि तोल कर देने में संदिग्धता प्रकट कर रहे हैं, जिसके बाद उक्त व्यवसायियों के तराजू एवं बांट की जांच की गई तो उनमें घटतोली करने के प्रमाण मिल गए, कई दुकानदारों में इस तरह की शिकायत पाई गई जिसके बाद उक्त टीम के सदस्यों ने उक्त दुकानदारों के चालान काटे, तथा उन्हें चेतावनी दी कि यदि भविष्य में घटतोली की शिकायत पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन भी बरामद हुई, जिन लोगों से पॉलिथीन बरामद की गई उनका भी चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

छापेमारी टीम के मुखिया राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उक्त टीम द्वारा पुनः औचक छापेमारी की जाएगी, यदि घटतोली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी, छापेमारी के दौरान क्षेत्रीय पटवारी मनोज रावत, लक्ष्मीकांत यादव, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक धर्मानंद शर्मा, सोनू भारती, मनोज बर्गली, श्रीपाल, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, ठाकुर सिंह सहित कई कर्मचारी शामिल थे।
फोटो परिचय:- लालकुआं स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में घटतौली की जांच करते राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की छापेमारी टीम के सदस्य

To Top