लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 34 वी वाहिनी ने संयुक्त रूप से लालकुआं नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यापक सफाई की।
नगर पंचायत और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने नगर में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर एवं नगर की सीमा से लगे क्षेत्रों में व्यापक सफाई की गयी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आईटीबीपी के जवान और नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने अभियान चलाकर क्षेत्र में लंबे समय से नगर पंचायत की सीमा से बाहर पड़ी पॉलिथीन सहित कूड़ा उठाया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और आईटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बरसात का समय आने वाला है जिसे देखते हुए आईटीबीपी और नगर पंचायत ने क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर आइटीबीपी जवानों और पर्यावरण मित्रों को सफाई में लगाया है, ताकि बरसात से पूर्व ही क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ तथा नालियों को क्लियर कराया जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। पहले दिन वार्ड नंबर 1, 2, और 3 में बृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर तीन मुख्य बाजार शिव मंदिर में जैसे ही उक्त टीम के सदस्य पहुंचे तो वहां पूर्व में चलाए गए शरबत वितरण कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में प्रयोग किए गए गिलास के अवशेष जगह-जगह बिखरे हुए थे, इस पर अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा ने आयोजक मंडल से कहा कि भविष्य में जब भी उनके द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता हैं तो नगर पंचायत को अवगत कराते हुए उक्त स्थान पर कूड़ेदान रखकर कूड़ा उसमें डाला जाए, ताकि शहर को गंदगी से बचाया जा सके।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा, सभासद धन सिंह बिष्ट, संजय अरोरा, सफाई नायक श्रीपाल, विजय कुमार, वरुण प्रकाश, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश बाघमारे, शीशराम, वीरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।
नगर पंचायत और आईटीबीपी ने अभियान चलाकर लालकुआं नगर में यह किया सराहनीय कार्य और दिया जनता को संदेश……
By
Posted on