उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटना में पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत….. दोनों बेटे सेना में होने के चलते अंतिम संस्कार में हो रहा विलंब…

लालकुआं। लखनऊ से पहाड़ घूमने जा रहे पर्यटक की कार द्वारा स्कूटी के पीछे मारी जबरदस्त टक्कर से स्कूटी सवार विद्युत विभाग में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत पूर्व सैनिक भूषण चंद्र पांडे गंभीर रूप से घायल हुए और उपचार के दौरान हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में देर शाम उनका निधन हो गया। घटना के वक्त वह रीडिंग लेने गांव की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आइओसी डिपो के सामने देवरामपुर हल्दूचौड़ निवासी भूषण चंद्र पांडे उम्र 57 वर्ष जोकि विद्युत सब-स्टेशन धौलाखेड़ा के अंतर्गत हल्दूचौड़ क्षेत्र में मीटर रीडर के रूप में सेवारत थे, सोमवार की प्रात गांव में मीटर रीडिंग लेने जा रहे थे तभी लखनऊ से परिवार समेत पहाड़ घूमने जा रहे नई स्विफ्ट डिजायर जिसके अभी नंबर प्लेट भी नहीं पढ़े हैं ने स्कूटी के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप स्कूटी सवार भूषण चंद्र पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त कार में ही डाल कर पहले एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी और उसके बाद वही के निजी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही उनकी मृत्यु का समाचार उनके देवरामपुर स्थित घर में परिजनों को मिला तो परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

उनकी पत्नी ममता पांडे उक्त समाचार सुन कर बेहोश हो गई, उनके चार बच्चे हैं इनमें दो बेटियां, जिनका विवाह हो चुका है तथा दो बेटे भारतीय सेना में सेवारत हैं, जिसमें बड़ा बेटा अरुणाचल प्रदेश में सेवारत है, जोकि मंगलवार की देर शाम तक घर पहुंच सकता है, वही छोटा बेटा महाराष्ट्र के नासिक में तैनात है, जो दोपहर को घर पहुंच जाएगा। फिलहाल पूर्व सैनिक भूषण चंद्र पांडे के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है, तथा अंतिम संस्कार भी दोनों बेटों के घर पहुंचने के बाद किया जाएगा। उक्त घटना से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

इधर विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि प्रातः दुर्घटना के बाद वह भी चिकित्सालय में भूषण चंद्र पांडे को देखने गए थे, अब उनकी मृत्यु का समाचार मिला है, उन्होंने विभाग में संविदा कर्मी के रूप में सेवारत भूषण चंद्र पांडे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
फाइल फोटो- भूषण चंद्र पांडे
फोटो परिचय- दुर्घटनाग्रस्त कार एवं स्कूटी

To Top