उत्तराखण्ड

लालकुआं रेलवे स्टेशन को आ रही इस रेलगाड़ी के इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन पिछले सवा घंटे से आउटर सिगनल पर हुई खड़ी……. इनको करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना…… पढ़ें एक्सक्लूसिव खबर

लालकुआं। बरेली से लालकुआं को आने वाली यात्री रेलगाड़ी का इंजन फेल होने से उक्त ट्रेन पिछले 1 घंटे से लालकुआं के आउटर सिग्नल पर खड़ी है, लालकुआं स्टेशन प्रबंधन ने दूसरा इंजन लेकर मौके पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान वीआईपी गेट एवं गोला रोड क्रॉसिंग पर 1 घंटे से जबरदस्त जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि 10 बजे बरेली से लालकुआं को आने वाली यात्री रेलगाड़ी लालकुआं आउटर सिग्नल पर पहुंची, थोड़ा रुकने के पश्चात जैसे ही ट्रेन के चालक ने रेलगाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो इंजन आगे नहीं बढ़ सका। चालक द्वारा सारे प्रयास कर देने के बावजूद जब रेलगाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो उसने स्टेशन के कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी, जिससे स्टेशन में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से रात्रि में लालकुआं और बरेली स्टेशन के बीच रेलगाड़ियां आवागमन नहीं करती है, जिसके चलते अन्य रेलगाड़ी के संचालन में विलंब नहीं हुआ। इधर हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का रूट दिल्ली वाला होने के चलते उक्त रेलगाड़ी के आवागमन में कोई विलंब नहीं हुआ। और देर रात्रि हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी गंतव्य को रवाना हो गई। रात्रि 1 घंटे बाद भी लालकुआं रेलवे स्टेशन से इंजन आउटर सिग्नल पर नहीं पहुंच सका था।
इधर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह ने बताया कि वह लालकुआं से दूसरा इंजन लेकर आउटर सिग्नल की ओर रवाना हो रहे हैं। जल्द ही दूसरे इंजन से उक्त यात्री रेलगाड़ी को लालकुआं स्टेशन में लाया जाएगा। इधर उक्त पैसेंजर रेलगाड़ी आउटर पर खड़ी होने के चलते गौला रोड और वीआईपी गेट दोनों के रेलवे फाटक बंद हो गए। तथा भारी संख्या में वाहनों की लाइन क्रॉसिंग के दोनों ओर लगी हुई थी। वही ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, शहर से दूर वीरान क्षेत्र में ट्रेन खड़ी हो जाने के चलते उन्हें अपने गंतव्य को जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

To Top