उत्तराखण्ड

अब लालकुआं और काठगोदाम के बीच जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन….. 29 जून को होगा यह महत्वपूर्ण कार्य….. पढ़ें खबर

लालकुआं। काठगोदाम-लालकुआं रेलखंड में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर आगामी 29 जून को विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्पीड ट्रायल करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के लालकुंआ-काठगोदाम रेल खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला 29 जून,2022 को नव विद्युतीकृत खण्ड का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि इस विद्युतीकृत रेल खण्ड के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वे रेल पथ पर न जायें तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

To Top