लालकुआं। गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में कुमाऊं मंडल की 60 महिलाओं को गायत्री के विभिन्न संस्कारों एवं यज्ञ का प्रशिक्षण देकर अलग-अलग क्षेत्रों में संस्कृति एवं गायत्री के सिद्धांतों का घर घर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उक्त महिलाओं का प्रशिक्षण रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में गत 16 जुलाई से 20 तक आयोजित नारी सशक्तिकरण शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार से आयी अनुभवी प्रशिक्षक रेखा गोस्वामी, और दीप्ति यादव द्वारा कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से यहां पहुंची 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जोकि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर कुमाऊं के विभिन्न अंचलों में गायत्री परिवार की नीतियों वह संस्कारों का व्यापक संगीतमय प्रचार-प्रसार करेंगी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं में इसमें काशीपुर की सर्वेश रस्तोगी, अंजू नेगी, मंजू जोशी, रुद्रपुर की श्रद्धा रानी छाबड़ा, बनबसा की राजबाला मित्तल, मीना जोशी, नगला पंतनगर से चंपा तिवारी, हल्दूचौड़ से राधिका जोशी, हेमलता दुम्का, दीपा टंगड़िया, शांति कांडपाल, हल्द्वानी से भगवती जोशी, उमा जोशी, चंद्रकला रौतेला, अल्मोड़ा से निर्मला अधिकारी सहित 60 महिलाएं हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को रोजाना प्रातः 6 बजे से यज्ञ करने का प्रशिक्षण दिया जाता है, फिर 9:30 बजे से अलग-अलग विषयों के भाषण (लेक्चर) सिखाए जाते हैं दोपहर 2 बजे से गीत संगीत ढपली की कक्षा होती है। गायत्री शक्तिपीठ हल्दुचौर के प्रभारी पंडित बसंत पांडे ने बताया कि शक्ति पीठ में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से आई मातृशक्ति को प्रशिक्षण देने के पश्चात वह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गायत्री परिवार का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी जिसकी उनको व्यापक ट्रेनिंग दी जा रही है।
फोटो परिचय:- गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से आयी मातृशक्ति को प्रशिक्षण देती शांतिकुंज से आई प्रशिक्षक