उत्तराखण्ड

लालकुआं के ट्रांसपोर्टरों ने लगाया उधम सिंह नगर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप….. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने एसएसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश…… देखें आदेश

ट्रांसपोर्टरों द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाने के बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एसएसपी उधम सिंह नगर को दिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

लालकुआं। क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों एवं गाड़ी मालिकों ने उधमसिंह नगर पुलिस प्रसासन पर खनन से लदे वाहनों से अवैध वसूली का खुला आरोप लगाते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा, जिस पर रक्षा राज्य मंत्री ने उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर निर्देश दिए कि तत्काल अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
न्यू ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कबडवाल के नेतृत्व में दर्जनों ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों एवं वाहन स्वामियों ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि
उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों का अनावश्यक उत्पीड़न कर वाहन स्वामियों से अवैध वसूली की जा रही है। जबकि वाहन स्वामी अपने वाहन में सरकारी मानक के हिसाब से माल का ढुलान करते हैं, तब भी उनका पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि उधम सिंह नगर पुलिस के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से पूरे जिले में ओवरलोड का ढलान कर करोड़ों रुपए की वसूली की जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण काशीपुर कांड है, लेकिन उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन पर अब भी कोई असर नहीं पड़ा है, उनके द्वारा अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मांग की कि तत्काल उधम सिंह नगर के पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में सरदार हरबंस सिंह, चंद्रेश भाटिया, फरीद खान, गौरीशंकर, मनोज कुमार, अनिल शाह, सतीश जोशी, अनिल गिरी, राकेश गुप्ता, महेश चौधरी, रामवीर सिंह राठौर, जेपी गुप्ता सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।
वाहन स्वामियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि वह तत्काल पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाएं, तथा इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
फोटो परिचय- उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लालकुआं के ट्रांसपोर्टर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से वार्ता करते हुए

To Top