उत्तराखण्ड

पीलिया का इलाज कराने लालकुआं पहुंची महिला की उपचार के दौरान हुई दर्दनाक मौत…………

लालकुआं। गरीबी से बदहाल उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी विवाहिता नगर के रैन बसेरा में रहकर निजी क्लीनिक में पीलिया का उपचार कराने के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। समाजसेवियों ने अपने खर्चे से हल्द्वानी में मृतका का अंतिम संस्कार करवाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के बहादुरगंज निवासी प्रदीप कुमार पुत्र हरीश कुमार अपनी 25 वर्षीय पत्नी सीमा के साथ 2 दिन से लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित रैन बसेरा में रह रहा था, उसकी पत्नी सीमा पीलिया रोग से पीड़ित थी, तथा उसका नगर के विश्वास क्लीनिक में उपचार चल रहा था, मंगलवार की प्रातः अचानक सीमा की हालत बिगड़ गई, वह एकदम अचेत हुई तो प्रदीप ने रैन बसेरा के चौकीदार रमेश कुमार को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, सभासद धन सिंह बिष्ट, लिपिक सोनू भारती सहित तमाम लोगों ने कोतवाली पुलिस और 108 को मामले की सूचना दी, और 108 से जैसे ही अचेत महिला को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वही समाजसेवी हेमंत गोनिया के अनुसार एसटीएच के इमरजेंसी के आगे रो रहे प्रदीप से उन्होंने रोने का कारण पूछा तो प्रदीप ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि उसके पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं है तथा उसने 3 दिन से कुछ खाया भी नहीं है इसके बाद उन्होंने मोहन शर्मा पूर्व सैनिक, डॉग ट्रेनर चंद्रशेखर जोशी, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह, मनोज जोशी और दिशा सामाजिक संगठन, मुक्तिधाम समिति हल्द्वानी, एंबुलेंस समिति हल्द्वानी के सहयोग से समस्त दाह संस्कार का समान देकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार टनकपुर रोड हल्द्वानी पर मृतका सीमा का दाह संस्कार कराया। हेमंत गोनिया के अनुसार प्रदीप का में 3 वर्ष का बेटा भी था, उसकी भी मौत हो चुकी है, तथा उन्होंने प्रदीप को खाना खिलाया और 6 सौ रुपए किराए के देकर उसे घर को रवाना कर दिया।
फोटो परिचय- पीलिया रोग से पीड़ित सीमा को सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस से ले जाते हुए
फोटो परिचय- लालकुआं के रैन बसेरा में गंभीर रूप से बीमार सीमा के साथ का पति प्रदीप

To Top