लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत ठेकेदार श्रमिक का ड्यूटी कर वापस लौटते समय मिल के भीतर ही संदिग्ध परिस्थितियों में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, श्रमिक के निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के लॉजिस्टिक विभाग में ठेकेदार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधीन कार्य करने वाले 42 वर्षीय आलम खान कल रात बी-पाली की ड्यूटी कर रात्रि 9:50 बजे घर को वापस लौट रहा था कि सेंचुरी मिल के भीतर सड़क पर चलते हुए अचानक मूर्छित हो गया। जिसे साथी कर्मचारी एवं मिल के सुरक्षा गार्ड उठाकर पहले मिल की डिस्पेंसरी में ले गए जहां से उसे हल्द्वानी स्थित निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, हल्द्वानी के अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आलम खान का आज पोस्टमार्टम किया गया।
विदित रहे कि 42 वर्षीय आलम खान की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी 4 एवं छोटी बेटी 2 साल की है। मासूम बेटियों के पिता की असमय मौत पर जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक एसके बाजपेई का कहना है कि आलम खान गत रात्रि ड्यूटी से वापस लौट रहे थे रास्ते में हृदयाघात होने पर उन्हें हल्द्वानी स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, मिल प्रबंधन द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी।
ड्यूटी कर वापस लौट रहे श्रमिक की इस वजह से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…………………………
By
Posted on