उत्तराखण्ड

अचानक हुई दुर्घटना में एमबीपीजी हल्द्वानी के छात्र की हुई दर्दनाक मौत………… परिवार में मचा कोहराम…………

हल्द्वानी। एमबीपीजी के होनहार छात्र की पार्ट टाइम जॉब के दौरान पुराने भवन की मरम्मत करते समय छात्र के ऊपर जमरानी कालोनी में मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक छात्र मलबे के ढेर में दबा रहा। बमुश्किल उसे बाहर निकाला जा सका। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह खाली समय में यह काम कर रहा था।
गौलापार के दानीबंगर निवासी 24 वर्षीय विक्रम बिष्ट एमबीपीजी कालेज में एमए तृतीय वर्ष का छात्र था। छात्रसंघ चुनाव में भी वह खासा सक्रिय रहता था। दमुवादूंगा की जमरानी कालोनी में पुराने भवन व आवासों की मरम्मत संग खंडहर हो चुकी इमारतों को इन दिनों तोड़ा जा रहा है। पढ़ाई संग अन्य खर्चे निकालने के लिए विक्रम तीन दिन से यहां काम के लिए जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

सुबह सात बजे वह चचेरे भाई वीरेंद्र और एक अन्य युवक संग कालोनी में पहुंचा था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीनों खाना खाने के लिए खंडहर भवन से बाहर निकल रहे थे। दो लोग तो बाहर आ गए। इस बीच अचानक से छत का बड़ा हिस्सा विक्रम के ऊपर गिर गया। इससे वह मलबे में दब गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल उसे गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

To Top