लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली, गौला रेंज एवं वन सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध लकड़ी तस्करी का खुलासा किया है, वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भारी मात्रा में साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है।
इस मामले में वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहे। तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर शाम वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खुरियाखत्ता देवी मंदिर पर नाकेबंदी की, टीम को एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी, चालक को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वाहन चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ा दी,
इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया गया, कुछ दूरी पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ अंधेरे में भाग निकला, तलाशी में टीम को ट्रैक्टर ट्रॉली से नौ गिल्टे साल की लकड़ी के बरामद हुए, वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर डौली रेंज के कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया, वन विभाग द्वारा मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, पकड़ी गई लकड़ी की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है, साथ ही लकड़ी तस्करों की तलाश की जा रही है. जांच पड़ताल में पता चला है कि लकड़ी को जंगल से काटकर बेचने के लिए उधम सिंह नगर ले जाया जा रहा था. पूरे मामले में ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
फोटो परिचय- वन विभाग द्वारा पकड़ी गई बेशकीमती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली
डॉली के जंगल से काट कर लाई जा रही लाखों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली वन विभाग ने पकड़ी………..… यह की जा रही है कार्रवाई………………….
By
Posted on