उत्तराखण्ड

तीनपानी के पास बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर……………… दर्दनाक मौत…………… परिवार में मचा कोहराम………………..

हल्द्वानी। बरेलीरोड में तीनपानी तिराहे के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, यहां एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया, मौके पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बरेली रोड गौजाजाली निवासी निवासी 19 वर्षीय नरेश राजपूत जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, पूरा परिवार हल्द्वानी में रहता है, बताया जा रहा है कि नरेश शुक्रवार को बाइक से घर से कुछ दूरी पर अपने दूसरे परिवार वालों को खाना पहुंचाने जा रहा था, इस दौरान बरेली रोड गौजाजाली के पास ईंट खाली करके लौट रहे ट्रक में पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक 19 वर्षीय नरेश राजपूत तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, घटना की जानकारी मिलते परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा गया हैं, लोगों का आरोप था कि ईंट के ट्रक चालक ट्रक को अनियंत्रित तरीके से चलाते हैं जिसके चलते हादसे होते रहते हैं।

To Top