हल्द्वानी। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद एवं रोटेरियन सुरेश पाठक को सम्मानित किया गया, यहां आगरा के जेपी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब हल्द्वानी के श्रीष पाठक को ग्लोबल ग्रांट द्वारा ब्लड कलेक्शन वैन देने के लिए अमेरिका से पहुंचे रोटरी फाउंडेशन के ट्रस्टी मार्क मेलोनी ने सम्मानित किया। वर्ष 2022-23 में श्रीष पाठक ने रोटरी क्लब हल्द्वानी की ओर से ब्लड कलेक्शन वैन बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक को दी थी।
