उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र से दो इन वारंटियों को पुलिस ने किया अरेस्ट……………. इन संगीत मामलों में थे वांछित…………….

लालकुआं। पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को लालकुआं क्षेत्र से किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में लंबे समय से फरार वारिण्टयों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना लालकुआं में पंजीकृत अभियोग में लंबे समय से फरार 02 वारिण्टयों को मुखबिर मामूर करते हुए दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज………

➡️ गिरफ्तार वारंटी

01- आरोपी आमिर पुत्र स्व0 मौ0 हनीफ निवासी वार्ड न0 14 इन्द्रानगर थान बनभुलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष ।
फो0वाद0 6087/2021 धारा 420 भादवि में फरार चल रहे वारंटी के घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी बेस अस्पताल में भती, हल्द्वानी रोडवेज पर बिन्दुखत्ता के युवक को बेहोश कर नकदी लूटी……..

02-आरोपी राजू शाह पुत्र श्री हरि किशन शाह निवासी राजीवनगर बंगाली कालौनी निकट राम मन्दिर गली लालकुआं नैनीताल नैनीताल
फौ0वा0सं0 4935/22 धारा 138 एनआईएक्टमें फरार चल रहे वारंटी के घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग विभाग ने लालकुआं के मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक किया बंद, 6 को थमाया नोटिस.........

▪️पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह मेहरा
2- उ0नि0 श्री मेहनाज अंसारी
3 कास्टेबल श्री सुबोध चन्द
4 कास्टेबल श्री आनन्दपुरी
5 का0चालक श्री खीम सिंह दानू ।

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

Ad Ad Ad
To Top