उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य विभाग के उड़नदस्ते ने लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चलाया अभियान…………. पहले दिन एक क्लीनिक किया सीज………… अचानक छापामारी से मचा हड़कंप…….……. झोलाछापों ने किए ताबड़तोड़ क्लीनिक बंद……………..

लालकुआं। स्वास्थ्य विभाग के छापामार दल द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान पुराना बिंदुखेड़ा क्षेत्र में बगैर वैध कागजातों के चल रहे झोलाछाप क्लिनिक को सीज करते हुए चिकित्सक का चालान कर उसे चार दिन के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तलब किया है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्वेता भंडारी के निर्देश पर गठित की गई वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने डॉ लव पांडे के नेतृत्व में बिंदुखत्ता क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी शुरू की, सबसे पहले उक्त टीम बिंदुखेड़ा स्थित रामप्रसाद नामक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक में पहुंची तो उक्त चिकित्सक भारी संख्या में रोगियों का उपचार कर रहा था, जबकि उसके पास रोगियों को परामर्श देने के कोई भी वैध प्रपत्र नहीं थे, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के छापामार दल ने उक्त क्लीनिक को सीज करते हुए चिकित्सक का 500 रुपये का चालान किया, तथा उसे निर्देश दिए कि वह चार दिन के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय नैनीताल में अपने वैध प्रपत्रों के साथ उपस्थित हो, छापामार दल में डॉ लव पांडे के साथ-साथ मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ केएम गुप्ता और डॉ रिया शुक्ला सहित कई चिकित्सा टीम के सदस्य मौजूद थे, इधर जैसे ही चिकित्सा विभाग के छापामार दल ने एक क्लीनिक में छापेमारी की तो क्षेत्र के सभी क्लिनिक ताबड़तोड़ बंद हो गए, जिसके चलते उक्त टीम को अभियान रोकना पड़ा।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता के निजी क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम जांच करते हुए

To Top