लालकुआं। क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी के दौरान रोजाना 6 घंटे से अधिक समय तक विद्युत कटौती होने से हाहाकार मच गया है। तथा इसके साथ ही पेयजल संकट भी सामने आ रहा है।
क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से घंटों अघोषित विद्युत कटौती विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है, इस संबंध में विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं है, विद्युत विभाग द्वारा शाम से आधी रात बाद तक कटौती तथा दोपहर को भी भारी विद्युत कटौती की जा रही है, भीषण गर्मी के दौरान लोगों का विद्युत नहीं होने से बुरा हाल है, साथ ही बार-बार विद्युत आपूर्ति भंग होने के चलते नगर में पेयजल संकट भी तेजी से सामने आ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट का कहना है कि उनकी विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता हुई है, जिसमें उन्होंने लंबे समय तक की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को अभिलंब समाप्त करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। वहीं विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि उन्हें कंट्रोल रूम से जैसे ही विद्युत आपूर्ति बंद करने की सूचना मिलती है वह बंद कर देते हैं, और जब खोलने को कहा जाता है तो खोल देते हैं। उन्हें पूर्व से कोई भी जानकारी नहीं होती है कि कब आपूर्ति बंद करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह दिक्कत प्रदेश में बिजली की कमी होने के चलते हो रही है कुल मिलाकर उक्त अघोषित विद्युत कटौती से पूरे क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हाहाकार मचा हुआ है।
अघोषित विद्युत कटौती से भीषण गर्मी में मचा हाहाकार….. पढ़ें क्या कह रहे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
By
Posted on