उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच आवारा घूम रहे पशुओं के बारे में की यह महत्वपूर्ण मांग…..

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में पानी से बेहाल घूम रहे आवारा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।


उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में यहां लालकुआं तहसील पहुंचे आधा दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि क्षेत्र में भारी संख्या में आवारा घूम रहे पशु वर्तमान में पढ़ रही भीषण गर्मी के दौरान पेयजल के लिए अत्यंत परेशान हैं, उन्होंने उक्त आवारा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग की है,

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

दिए गए ज्ञापन में उल्लेख कर कहा गया है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी अपना विकराल रूप ले रही है ऐसे में क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से आवारा घूम रहे पशुओं के लिये पेयजल की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके अब तक मांग पूरी नहीं हुई है, उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जल्द से जल्द के पेयजल की व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक है, यदि 15 दिन के भीतर उक्त जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई तो उनका संगठन आंदोलनात्मक कार्रवाई शुरू कर देगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में दीपक जोशी, इमरान खान, दीपक सिंह बिष्ट, राकेश पांडे, चंदन सिंह दानू, सुंदर सिंह कार्की, विनोद पांडे, देवेंद्र भंडारी आदि शामिल थे।

To Top