उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति जनपद नैनीताल द्वारा आज गेट मीटिंग कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के कार्यालय सिंचाई खंड हल्दानी में गेट मीटिंग की गई। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले बीस सूत्रीय मांगों के समर्थन में सदस्यों द्वारा गेट मीटिंग व जनजागरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर एस ऐरी मुख्य संयोजक व प्राथमिक संघ के जिला मंत्री श्री डिकर सिंह पडियार, संयोजक संरक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक व श्री देवेन्द्र बोरा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू हैं और मनमाने फैसले ले रही है । वेतनमानों को डाउन ग्रेड करने की कोशिश किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को भी दूर करने की आवश्यकता है शिथिलीकरण नहीं मिलने से विसंगति उत्पन्न हो जायेगी। श्री देवेन्द्र बोरा अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन जिला नैनीताल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक में पदोन्नति के लिए टंकण में एन आई एस से नहीं लेते हुए सामान्य साफ्टवेयर से टंकण परीक्षा ली जाय । श्री जगदीश बिष्ट संयोजक सचिव ने कहा कि एल टी से प्रवक्ता पदोन्नति शीघ्र की जाय। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरिजेश कांडपाल व संचालन एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के मंडलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया । आज की बैठक में मनोज तिवारी, नरेश पाठक, चन्द्र शेखर सनवाल सुभाष चन्द्र जोशी , रोहित जोशी, शंकर शम्भू पंंत, प्रशान्त गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार हरिकेश भारती देवेन्द्र सिंह बोरा,हरीश मटियारी,अनिल जौन, राजेन्द्र शर्मा अमित सिंह प्रताप सिंह सत्यवीर विशन सिंह धीरेन्द्र मेहरा, दिनेश तिवारी रवि कुमार, आनन्द सिंह अशोक बिष्ट संजय मेहरा पी एस बसेड़ा संजय कुमार,अनिल उप्रेती,दीवान बिष्ट के के तिलारा गजेन्द्र खनायत कमल मेहता पी सी जोशी मोहन राम दलीप सिंह दिनेश पांडेय सौरभ तिवारी ललित बोरा नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष,प्रेम चन्द्र पांडेय दीवान भंडारी पुषपा रावत आदि उपस्थित थे। कल दिनांक 3-9-22 को एफ टी आई हल्दानी निकट सुशीला तिवारी में गेट मीटिंग होगी
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने कहीं दो टूक:- यदि वेतनमान को किया गया डाउनग्रेड तो उठाया जाएगा यह कठोर कदम….. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on