उत्तराखण्ड

दिग्गज कांग्रेसी नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा के आज भाजपा में शामिल होने पर विभिन्न प्रकार के कयासों के बीच हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद पर “खेला होवे” की होने लगी चर्चा…….

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमिता प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को करारा झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। आज भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्षा बेला टोंलिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
विदित रहे कि सुमित्रा प्रसाद पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल रह चुकी है। वर्तमान में वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर है। सुमिता प्रसाद के जाने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वह कद्दावर कांग्रेस नेत्री के रूप में नैनीताल जनपद में जानी जाती थी, 2022 में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में हुई करारी हार के बाद एक-एक करके कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा व अन्य दलों की सदस्यता ग्रहण करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सुमित्रा प्रसाद ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............


सुमित्रा प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर तरह-तरह के कयास राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख को लेकर “खेला होवे” की राजनीति शुरू हो सकती है। इसीलिए सुमित्रा प्रसाद को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। जिला पंचायत चुनाव को अभी 2 साल बाकी है, ऐसे में पुनः हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद को भाजपा की झोली में डालने के लिए यह बुनियाद बताई जा रही है।

To Top