उत्तराखण्ड

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कहीं यह बात

लालकुआं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी एंव श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया गया।
यहां अम्बेडकर पार्क में अंबेडकर सर्व समाज समिति के तत्वधान में आयोजित गोष्ठी एंव श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए गोरखा ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्गं पर चलेंगे, और उनके विचारों को ग्रहण करते हुए आत्मसात करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में कमजोर वर्गों के लोगों को आरक्षण की व्यवस्था दिलाकर उन्हें मजबूत होने का मौका दिया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की, जिसके कारण आज हम सब देश की राजनीति का हिस्सा बन सके। गोरखा ने कहा कि बिना शिक्षा देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सदैव सर्व समाज की तरक्की के लिए प्रयास किया।
संगोष्ठी में कार्यवाहक तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, अंबेडकर सर्व समाज समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, शिल्पकार समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, उमेद राम, सुरेश प्रसाद, दीवान राम, रमेश कुमार, कल्याण चन्याल, राजपाल, हेमन्त कुमार, बंसत आर्य, सूरज जगरिया, मुन्ना आर्य, अनीता देवी, प्रकाश आर्य, महारत्न कुमार, मनोज मौर्य, रोहन प्रकाश ,प्रकाश कुमार, मुकुल आर्य, खीम चन्द्र सहित भारी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर सर्व समाज समिति के महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने किया।

To Top