लालकुआं। जैसे-जैसे आधी रात हो रही है वैसे ही बरेली रोड क्षेत्र के ग्रामीण एवं यहां से चुनाव लड़ रहे प्रतिनिधियों की धड़कनें तेज होने लगी है। अब तेजी के साथ चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां हल्दूचौड़ के ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा से ग्राम प्रधान के लिए चुनाव मैदान में डटे मुकेश दुम्का ने शानदार जीत हासिल की है। मुकेश दुम्का लगभग 200 मतों से विजई हुए हैं, उनके विजई होने पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
