उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट को इन ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण को लेकर सौंपा ज्ञापन—– पढ़ें महत्वपूर्ण खबर

लालकुआं। पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण रेलवे फाटक निर्माण एवं पुलिया निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई करने की मांग की।
पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जिसमें रेलवे फाटक, मुख्य मार्गो का चौड़ीकरण और डामरीकरण, पुलिया निर्माण अन्य लिंक रोड़ो को बनाने और क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सेंचुरी पेपर मिल द्वारा सीएसआर फंड से बनाये जाने वाले ओवर हेड टैंक निर्माण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने को लेकर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के आवास में जाकर उन्हें विभिन्न मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि वह बिंदुवार सभी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करवाएंगे। ज्ञापन देने वालों में नंदन बोरा, गणेश जोशी, हर्ष बिष्ट, बालम बोरा, राजू नेगी, भगवत पांडे, राजू बिष्ट, सचिन बिष्ट, भगवत परिहार, ललित नेगी, बागम्बर जलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो परिचय- घोड़ानाला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट को ज्ञापन सौपते ग्रामीण

To Top