लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के बच्ची नवाड़ गांव में सड़क किनारे खड़ी कार में 1 घंटे तक युवक-युवती के बैठे रहने पर आपत्ति जताते हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में जाकर हंगामा किया, इस पर पुलिस ने युवक का चालान कर दिया, जबकि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम हल्दूचौड़ के ग्राम बच्ची नवाड़ गांव में एक घर के आगे 1 घंटे से अधिक समय तक खड़ी कार में बैठे युवक युवती को देखकर नाराज ग्रामीणों ने उनका भारी विरोध कर दिया, देखते ही देखते कुछ ही मिनट में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए, तथा युवक युवती को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई तथा उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह दोनों को हल्दूचौड़ चौकी ले आए, जहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया, इसके बाद युवक का चालान किया गया, जबकि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, इस मौके पर उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक रुद्रपुर में काम करता है, जबकि बहेड़ी का निवासी है, तथा युवती मूल रूप से अल्मोड़ा की निवासी है, और हल्दूचौड़ रिश्तेदारी में आई थी, दोनों की सिडकुल से मित्रता है, इसीलिए कार में बैठकर बात कर रहे थे, ग्रामीणों ने इसे गलत समझ लिया, और हंगामा हो गया। उन्होंने बताया कि युवक का चालान कर दिया गया है।
