लालकुआं। सड़क में पानी डालने एवं सफाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 4 घंटे तक मोटाहल्दू गौला रोड में धरना प्रदर्शन किया, बाद में स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा सड़क में पानी डालने एवं सफाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की प्रातः 10 बजे क्षेत्र के ग्रामीणों ने गौला रोड में धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क में धूल उड़ने एवं पत्थर व बजरी वाहनों से गिरने के चलते दुर्घटना के खतरे को देखते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई, भारी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाओं ने गाड़ियों को रोक कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग 4 घंटे तक चल प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर नयाल ने वहीं के स्टोन क्रशर संचालकों को मौके पर बुलाकर सड़क में झाड़ू लगाने एवं पानी डालने को कहा इसके बाद क्रशर संचालकों ने आश्वासन दिया कि वह सड़क की सफाई एवं पानी का छिड़काव कर देंगे, इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। इस अवसर पर प्रधान विपिन जोशी, शेखर जोशी, आनंद कपिल, निरंजन जोशी, नवीन पाठक, सुरेश जोशी, राजू चौबे, अनिल पंत, गंगा भट्ट, बीरेंद्र मेहरा, गिरीश भट्ट, गोपाल तिवारी, कुंदन सिंह और हयात मेहरा शाहिद भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
