उत्तराखण्ड

जिस घड़ी का था इंतजार वो हुई शुरू…. देखें सबसे पहले किसने डाला वोट, और क्या है वर्तमान में मतदान स्थलों में स्थिति….

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रातः 8 बजे शुरू कराया गया। लालकुआं नगर के 19 बूथों में तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदान की प्रक्रिया शुरू की। नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने वार्ड नंबर 1 वाले बूथ में सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार का मतदाता बिल्कुल खामोश है और अंदाजा लगाना बिल्कुल मुश्किल हो रहा है कि उनका रुझान किस ओर होगा। प्रातः से ही मतदान स्थल पर मतदाताओं की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार वोट प्रतिशत अधिक हो सकता है, क्योंकि प्रात से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ भाड़ शुरू हो गई है।

To Top