लालकुआं। अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से भेंट करते हुए शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण समेत तत्कालीन सरकार के समय शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से की गई विभिन्न घोषणाओं को पूरा कराने की गुहार लगायी।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त से शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी नहीं भेंट करते हुए उनके समक्ष कहा कि लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी वर्ष 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे, उन्हे मरणोपरांत उपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। सहादत के समय तत्कालीन सरकार द्वारा शहीद परिवार के समक्ष घोषणा की गई थी कि जल्द ही बिंदुखत्ता में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, साथ ही उनके नाम से अन्य कई कार्य करने की घोषणाएं की गई थी, परंतु उनकी शहादत को 7 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी सरकार ने आज तक उक्त घोषणाओं पर अमलीजामा नहीं पहनाया है, इस पर राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह क्रमशः उनकी सभी घोषणाओं को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत कर घोषणाओं को पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों के लिए राजभवन के दरवाजे सदैव खुले हुए हैं, किसी भी समस्या के लिए सैनिक परिवार के लोग उनसे भेंट करके अपनी समस्या बताएं, उनका अवश्य ही समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी द्वारा दिखाए गए पराक्रम की सराहना भी की।
फोटो परिचय- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से वार्ता करती शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी