उत्तराखण्ड

महिला ने लगाई नैनी झील में छलांग, फिर हुआ यह….. वजह सुनकर लोग रह गए हैरान….. देखें वीडियो

नैनीताल की झील में महिला ने कूद लगा कर जान देने का प्रयास किया। परंतु नाविक की सूझबूझ के चलते महिला की जान बच गई, पुलिस ने उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह गृह कलेश से तंग आकर आत्महत्या कर रही थी,

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल में मल्लीताल के क्वालिटी बोट स्टैंड के समीप एक महिला मंगलवार शाम झील में कूद गई ।खुदकुशी करने के उद्देश्य से झील में कूदी महिला को डूबने से पहले नाविकों ने पकड़कर झील से बाहर निकाला । घटना के समय एक नाव चालक ने महिला को झील में कूदते देख लिया, जिसके बाद महिला को झील से बाहर निकाला गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। नाव चालक धर्मराम के अनुसार वह मंगलवार दोपहर मल्लीताल बोट स्टैंड के पास पर्यटकों को नौकायन करा रहा था। तभी शिवमंदिर के पास एक महिला को झील में छलांग लगाते देखा। महिला झील में कूदकर छटपटाने लगी तो वह तत्काल नाव लेकर महिला के पास पहुंचा और बमुश्किल महिला को झील से बाहर निकाला। पुलिस को सूचने दी गई जिसके बाद महिला ने अपना नाम नंदी देवी पत्नी शिवराज सिंह बताया । उसने बताया कि वह लंबे समय से गरमपानी में एक किराये के कमरे में रह रही थी। पुलिस महिला को कोतवाली ले आई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………

मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की पहचान गड़खेत सौड़ निवासी नंदी देवी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान लग रही है।

To Top