उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने मजबूत प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है जिसके तहत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान से बतौर पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे विधायक रामनिवास गावड़िया से कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह के आवास में क्षेत्र की 5 दर्जन से अधिक महिलाओं ने कहा कि इस बार लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी को ही टिकट दें क्योंकि इस बार प्रियंका गांधी ने भी नारा दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं,
इस पर चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि वह केवल फीडबैक लेने के उद्देश्य से यहां आए हैं, तथा तमाम दावेदारों एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत करके उनके रुझान देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता के कई लोगों से भी इस बारे में बातचीत की है। पर्यवेक्षक ने कहा कि वह अपनी सूची बनाकर पार्टी हाईकमान को भेज देंगे। इसके बाद टिकट किसे देना है यह तय करना पार्टी हाईकमान का काम है।
इस विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने राजस्थान से आए चुनाव पर्यवेक्षक से महिला प्रत्याशी को टिकट देने की की मांग…… इस पर पर्यवेक्षक ने दो टूक क्या कहा…… पढ़ें
By
Posted on