उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति जनपद नैनीताल द्वारा दिनांक 6-9-22, को गेट मीटिंग महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में की गई। वक्ताओं द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने व शिथिलीकरण सहित सभी बीस सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की गई। संरक्षक संयोजक श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक , फार्मेसिस्ट संगठन के जगदीश पाठक, नवीन जोशी हरिकेश भारती, एन के आजाद,कुबेर मेवाड़ी द्वारा कहा गया कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू है इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कार्मिकों और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार को बीस सूत्रीय मांगों पर विचार करना चाहिए। मुख्य संयोजक व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आर एस ऐरी ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सदस्यों की प्रतिभागिता जरूरी है। उपस्थित सदस्यों में श्री एच सी जोशी , सह संयोजक जगदीश बिष्ट, डिकर पडियार,केदार सिंह क्वीरियाल , देवेन्द्र सिंह बोरा रघुवीर सिंह मेर सुरेश यादव, हरीश सिंह मटियाली अमित सिंह सुभाष चन्द्र जोशी शंकर शम्भू पंंत मनोज तिवारी एम सी वर्मा एन के जोशी दीपक कुमार शर्मा शोभा टम्टा , बंसती तिवारी बसन्त लाल वर्मा जे सी टम्टा वी के पांडेय ज्योति कुबेर मावड़ी विनीता जोशी प्रकाश चन्द्र पांडेय गिरिजेश कांडपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर एस ऐरी व संचालन डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल द्वारा किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली व शिथिलीकरण को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने यह किया काम……
By
Posted on