उत्तराखण्ड

अंधड़ में गिरे टावर की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, 20 घंटे से विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था ठप, पढ़ें कब तक आएगी लाइट…. देखें वीडियो

भारी अंधड़ के चलते लालकुआं को आने वाला 33 केवीए का विद्युत टावर क्षतिग्रस्त होने से लालकुआं में विद्युत के साथ-साथ पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।


बीती रात क्षेत्र में आए तेज अंधड़ के चलते जहां लोगों के निजी प्रॉपर्टी को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं जगह-जगह पेड़ गिर जाने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई तथा यहां वन पौधशाला के समीप 33 केवीए का विद्युत टावर टूट जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गयी। उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद एवं अवर अभियंता इंतजार अली ने देर रात से ही मौके पर पहुंचकर मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया। उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि टावर क्षतिग्रस्त होने के बाद विद्युत कर्मियों द्वारा टावर के स्थान पर फिलहाल विद्युत पोल लगाया जा रहा है। ताकि तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके, क्योंकि टावर लगाने में अत्यधिक समय लगता है। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाएगी। फिलहाल विद्युत कर्मी मरम्मत के कार्य में जुटे हुए थे।

To Top