उत्तराखण्ड

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल और हल्द्वानी शहर अब पूरी तरह तीसरी आंख की नजर में रहेगा, इसके लिए पुलिस प्रशासन को मिल रहे हैं लाखों रुपए… देखें कहां कितने लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

SSP Nainital ने तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरों में फूॅकी जान कैमरों की नजर में रहेगा शहर नैनीताल/हल्द्वानी

संक्षिप्त विवरण

नैनीताल पुलिस द्वारा नैनीताल/हल्द्वानी क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर लगाये गये *65 सीसीटीवी कैमरों में से 40 सीसीटीवी कैमरे पिछले करीब डेढ़ साल से खराब होने के कारण श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा पुराने 40 कैमरों की मरम्मत एवं ठीक कराने हेतु तत्काल पुलिस मुख्यालय देहरादून व अन्य विभागों से समन्वय* स्थापित किया गया। जिसके फलस्वरूप पुराने 65 कैमरों की मरम्मत करने एव आने वाले  01 वर्ष के लिए उक्त 65 कैमरों के अनुरक्षण कार्य हेतु नौ लाख रूपये पुलिस मुख्यालय देहरादन से तथा ढाई लाख रूपये जिला स्तरीय प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त हुये। जल्द ही शहर के खराब सीसीटीवी कैमरे को सही कराने का कार्य  जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा शुरू किया जायेगा। 
   इसके अतिरिक्त शहर नैनीताल के संवेदनशील और संदिग्ध क्षेत्र  के मुख्य स्थानों पर 1000000/- (दस लाख) रू0 से *20 नये हाई रिजॉल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे एवं सम्बन्धित उपकरणों* को जनपद नैनीताल पुलिस के संचार विभाग द्वारा लगाये जाएंगे। 

नैनीताल पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई अपराधिक मामलों में सीसीटीवी कैमरों की सहायता से महत्वपूर्ण घटनाओं का अनावरण किया जा चुका है।

  उक्त कैमरों की सहायता से एक बार फिर से *महिलाओं की सुरक्षा ,यातायात व्यवस्था, नैनीताल के विभिन्न संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्र की निगरानी, भीड़ नियंत्रण ,चैन स्नैचिग,चोरी नकबजनी, लूट, जैसी घटनाओं पर अकुंश एवं घटनाओं अनावरण, गुमशुदा लोगों की तलाश, आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, छेड़छाड़ की घटनाओं की निगरानी, मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश, संदिग्ध व्यक्ति की निगरानी, पुलिस रात्रि गश्त की निगरानी करने में कैमरों की अहम भूमिका रहेगी।* नैनीताल पुलिस द्वारा कैमरों की सहायता से चप्पे-चप्पे पर सर्तकता से  निगरानी की जाएगी।
To Top