उत्तराखण्ड

लालकुआं में छत के रास्ते घर में घुसे युवक ने महिला के सिर में किया गंभीर प्रहार……नाजुक हालत में महिला हल्द्वानी को रेफर…….. युवक दबोचा……..

लालकुआं। घर की चाहरदिवारी बांधकर छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश ने अचानक सामने आयी महिला को देखकर उसके सिर में फावड़े से प्रहार करके महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, महिला के मुंह से निकली चीख पड़ोसियों ने सुन ली और बड़ी घटना होने से बच गई। बिंदुखत्ता के गोकुलधाम कालोनी में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। यहाँ पूजा कर रही एक महिला के सिर पर घर में घुस आए शातिर युवक ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गोकुलधाम कालोनी निवासी कमला जीना मंगलवार दोपहर अपने घर में पूजा कर रही थीं। इसी बीच छत के रास्ते आया एक युवक अचानक घर में घुसा और महिला को सामने देखकर नजदीक पड़े फावड़े से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और सूझबूझ से हमलावर को घर के एक कमरे में बंद कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। महिला के सिर में 16 टांके आए हैं,
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल का कहना है कि पकड़ा गया युवक मुरादाबाद क्षेत्र का रहने वाला है, प्रारंभिक पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा है।

To Top