उत्तराखण्ड

तमंचे के बल पर अपहरण कर ले जा रहा था युवक, युवती ने गाड़ी से लगाई छलांग….. पढ़ें इसके बाद फिर क्या हुआ…..

हाईवे से ऑटो में सवार होकर मेडिकल की पढ़ाई करने का ली जा रही युवती पर बाइक सवार युवक ने तमंचा तान युवती को जबरन ऑटो से उतारकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही युवक युवती को मोटरसाइकिल से ले जा रहा था तभी युवती चलती बाइक से कूद गई। बाइक से कूद मारने के कारण युवती जख्मी हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:- उत्तराखंड शासन ने डेढ़ दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर... पढ़े आदेश...

घटना के उपरांत कोतवाली रुद्रपुर में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। कॉलेज आते.जाते समय लगभग एक साल से शाजेब खान पुत्र बाबू खान उसे परेशान करते हुए छेड़खानी करता हैं। विवाद ना हो जाए यह सोचकर उसने अपने परिवार को इस बारे में कुछ नहीं बताया। बीती 10 अगस्त को वह सुबह आठ बजे टेंपो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी। आरोप है कि चुकटी देवरिया के आगे शाजेब ने अपनी बाइक लगाकर उसका टेंपो रोक लिया और उसपर तमंचा तान कर मारपीट करते छेड़खानी की और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद पीड़िता ने चलती बाइक से कूद मार दी। जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने अपने चाचा को मौके पर बुलाया। और उन्हें लेकर कोतवाली पहुंची तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

To Top