उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता निवासी यह युवक लालकुआं और आसपास के गांवों में कर रहा था कच्ची शराब की होम डिलीवरी..….. पुलिस ने दबोचा

लालकुआ। कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआ कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 31 पाउच कच्ची शराब के बरामद की है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एंव अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत लालकुआ कोतवाली पुलिस के सिपाही कमल बिष्ट व राजेश कुमार ने शनिवार को बिन्दूखत्ता स्थित गब्दा तिराहे के पास दबिश देकर पुराना बिंदुखेड़ा बिन्दूखत्ता निवासी गोधन सिंह जीना पुत्र मोहन सिंह जीना को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस 31 पाउच कच्ची शराब बरामद की है।वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

To Top